भारतीय रेलवे ने पब्लिक प्लेसेज में नेत्रहीन लोगों को हो रही परेशानीयों को देखते हुए। उनकी मदद करने का एक अहम फैसला लिया। जिसमें भारतीय रेलवे ने चण्डीगढ़ रेलवे से शुरूआत करते हुए, नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपी इंडीकेटर लगावाया है।
चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन की एंट्री गेट के पास और टिकट बुकिंग काउंटर के साथ ब्रेल लिपी इंडीकेटर लगाया गया है। ताकि नेत्रहीन लोगों को भी रेल की यात्रा करने में सुविधा मिल सके, और उन्हें दूसरों का सहारा न लेना पड़े। इसी के साथ ही चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन में नए कैमरे भी लगा दिए जाएंगे।
साथ ही पंचकूला रेलवे स्टेशन पर भी ब्रेल लिपी इंडीकेटर लगाने की मांग की जा रही है। ताकि पंचकूला साइड से आने वाले नेत्रहीन यात्रियों को भी इसकी सुविधा दी जा सके।
अभी तक देश के पांच रेलवे स्टेशनों पर ब्रेल लिपि इंडिकेटर लग चुका है। जिनमें बेंगलुरु, कोयमबतूर, बोरीवली, मैसूर और चण्डीगढ़ शामिल है।