Home » Others » Chandigarh Housing Board ने धनास की CHB कॉलोनी से ढहाए अवैध निर्माण

Chandigarh Housing Board ने धनास की CHB कॉलोनी से ढहाए अवैध निर्माण

धनास की CHB कॉलोनी में लोगों को दिए गए मकानों के अवाला भी उन्होंने अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर रखा था। जिसके खिलाफ Housing Board द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। सोमवार को एनफोर्समेंट विंग की ने धनास में अवैध तरीके से बने 5 मकानों को गिरा दिया।

Read More: बढ़ती ठंड के चलते शिक्षा विभाग ने ने School Timing में की 20 मिनट की कटौती

साथ ही बोर्ड के अधिकारियों ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यदि कोई भी मकानों का नया निर्माण करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही तो की ही जाएगी। साथ ही इस कार्यवाही का खर्च भी अवैध निर्माण करने वाले से ही वसूला जाएगा। बोर्ड द्वारा ऐसा मकानों को रिकवरी नोटिस भी भेजे हैं।

मकान गिराने पर लोगों में भारी रोष

हाऊसिंग बोर्ड द्वारा सोमवार को 5 अवैध मकानों को गिरा दिया गया। लेकिन मकानों में रहने वाले रेजीडेंट्स ने इसके खिलाफ काफी रोष प्रदर्शित किया। वहां रहने वाले रेजीडेंट्स का कहना है कि उनके द्वारा अवैध निर्माण वाले मकानों को ध्वस्त किए जाने को लेकर जारी हुए नोटिस रद करने की मांग की गई थी। साथ ही दूसरी मांग यह की गई थी कि सांसद की अध्यक्षता मेंं एक कमेटी बनाई जाए। लेकिन इस ज्ञापन के बावजूद चण्ड़ीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड की ओर से सोमवार को यह कार्यवाही की गई।
जिससे धनास की CHB कॉलोनी में रहने वाले लोगों मेें काफी रोष देखा गया।