Home » Others » OLX पर चोर, टेस्ट ड्राइव के बहाने उड़ाई बाइक

OLX पर चोर, टेस्ट ड्राइव के बहाने उड़ाई बाइक

  • OLX पर केटीएम बाईक खरीदने पहुंचे शातिर ने कैसे ठगा युवक

आजकल लोग अपने पुराना सामान खरीदने और बेचने के लिए सोशल साइट्स का खूब प्रयोग कर रहे हैं। यदि आप भी ऐसा करते है तो सावधान रहें क्योंकि शहर में लगातार फ्रॉड होने के केस सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-31 थाना पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। ओएलएएक्स पर बाईक बेचने की एड़ देखने के बाद बाइक देखने आया युवक ने टेस्ट ड्राइव के बहाने बाईक लेकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मनीमाजरा के स्टूडेंट रवि ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने केटीएम बाइक बेचने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर एडर्वटाईजमेंट दी थी । उसके पास राहुल नाम के युवक ने फोन किया था कि वह बाइक खरीदना चाहता था। कई दिनों तक फोन पर बातचीत करता रहा। इसके बाद उसने बाइक चंडीगढ़ सेक्टर-17 में लाने के लिए कहा। सेक्टर-17 में राहुल ने बाइक को देखने के बाद पसंद कर लिया और बाइक की जांच करवाने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो स्थित केटीएम सर्विस सेंटर ले जाने की बात कही। दोनों बाइक पर बैठ कर सर्विस सेंटर पहुंचे। बाइक मैकेनिक को बाइक दिखाई जहां मैकेनिक ने बाइक को बिल्कुल ठीक बताया।

इसके बाद राहुल ने बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने के लिए कहा। राहुल बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने के लिए बाहर रोड़ पर चला गया, लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो रवि ने उसे फोन किया। लेकिन तब तक राहुल ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया था। जिसके बाद रवि ने सेक्टर-31 थाना पुलिस को सारी आपबीती बताई। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।