पंचकूला। अब शहरवासियो को अपने वाहनों को पार्क करने के लिए देनी होगी पार्किंग फीस। शुरू की गई पार्किंग फीस के बाद अब शहर की तीन पार्किंग में देनी होगी वाहनों के हिसाब से फीस ।
जिसमें दोपहिया वाहन के 5 रुपये और चार पहिया वाहन की 10 रुपये फीस ली जाएगी। वहीं पार्किंग फीस के साथ-साथ पार्किंग के लिए पास भी बनाए जाएंगे। जिसके लिए वाहन चालकों से 100 से 200 रुपये वसूल किये जाएगें। ट्रायल के तौर पर सेक्टर 8, 9 और 10 में फ्री पार्किंग व्यवस्था आरंभ की गई थी जिसे अब पेड कर दिया गया है।
Read More: अब लाउडस्पीकर बजाने के लिए लेनी होगी लिखित परमिशन
पंचकूला में लगातार वाहनों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन पार्किंग स्पेस कम होने के चलते वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं। जिन्हें पुलिस या तो उठाकर ले जाती है या फिर उन्हें क्लंप लॉक लगाकर चली जाती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। जिला बाल कल्याण परिषद को पेड पार्किंग करने के लिये जिम्मेदारी दी गई है।