पंजाब। मोगा के कस्बा धर्मकोट के अधीन पड़ते गांव जलालपुर मैं उस समय माहौल तनावपूर्ण गया जब पंजाब पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने अपने ससुराल परिवार के घर अंदर घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
इस फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई और एक छोटी बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई । हेड कांस्टेबल कुलविंदर सिंह ने रविवार की सुबह करीब 6:00 अपने ससुराल में वारदात को अंजाम दिया। मृतकों की पहचान आरोपी की पत्नी राजविंदर कौर, सास सुखविंदर कौर, साला जसकरण सिंह और साले की पत्नी इंद्रजीत कौर के रुप में हुई है।
Read More: स्कूल बसों में लगाई जाएगीं छात्रों के लिए सीट बेल्ट
10 वर्षीय बेटी जसप्रीत कौर घायल है। जसप्रीत कौर को मोगा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस बात की पुष्टि मोगा के एसएसपी हरमणवीर सिंह ने की।
एसएसपी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों में काफी दिनों से तकरार चल रहा थी। जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया उन्होंने कहा वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस वाले ने खुद सरेंडर कर दिया।
एसएसपी ने बताया कि इस आरोपी पुलिस वाले पर पहले भी मामले दर्ज हैं बाकी अभी पुलिस जांच कर रही है । वहीं परिवारिक मेंबरों ने बताया कि इन दोनों के दरमियान काफी सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और अक्सर इन दोनों के बीच लड़ाई होती रहती थी ।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 2014 में इस तरह की ही फायरिंग उसने की थी। तब हमने पुलिस को सूचित किया था कि उसको किसी भी तरह का हथियार ना दिया जाए । उन्होंने बताया कि बीती रात भी इनके दरमियान लड़ाई हुई थी जिसकी सूचना हमने पुलिस को दे दी थी और मौके से पुलिस उसको ले गई थी । लेकिन आज सुबह फिर से लगभग 6:30 बजे आकर अंधाधुंध फायरिंग चालू कर दी और जिससे चार लोगों की मौत हो गई ।