पंचकूला। सेक्टर-19 मंडी की बूथ मार्केट के पीछे से अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों द्वारा किए कब्जे को हटाया गया। HSVP की इंक्रोचमेंट विंग द्वारा लगातार 2 दिनों से सभी अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाया गया। इनके सामान भी जब्त किए गए।
HSVP की एस्टेट ऑफिसर ममता शर्मा ने कहा कि अब इस जगह पर लोहे की तार की फेंसिंग की जाएगी, ताकि रेहड़ी-फड़ी वाले इस जगह पर फिर से अवैध कब्जा न करे। साथ ही यहां एक सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया जाएगा। यदि दोबारा रेहड़ी -फड़ी वाला इसके तार के अंदर जाकर फिर से फड़ी लगाएगा तो, उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इंक्रोचमेंट विंग द्वारा चलाई गई इस ड्राईव के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी उन की सुरक्षा के लिए तैनात नहीं था। जबकि विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने मीटिंग बैठाकर कहा था कि इस मुहिम में सभी विभाग मिलकर कार्य करें, ताकि अवैध इंक्रोचमेंट को हटाया जा सके।