मोहाली। भारत के लोगों में क्रिकेट को लेकर दिवानगी इस कदर है कि वह मैच का मज़ा लेने के लिए स्टेडियम को खचाखच भर देते है। क्रिकेट फैन्स को जितना इंतज़ार वर्ल्ड कप मैच का रहता है। उतना ही मज़ा IPL मैच का भी लिया जाता है। इस साल के IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) की शुरुआत हो चुकी है। जिसका शैड्यूल आउट हो गया है।
29 मार्च से IPL की शुरूआत होगी। इस बार मोहाली में 7 मैच खेले जाएंगे। जिसके लिए मोहाली स्टेडियम पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है।
मोहाली में 4 अप्रैल को होगा पहला मैच
पंजाब के किंग्स होम ग्राउंड पर पहला मैच 4 अप्रैल को खेलेंगें। मोहाली के ‘आईएस बिंद्रा स्टेडियम’ पर होने वाले इस मैच में हैदराबाद के सनराइजर्स के साथ पंजाब के किंग्स का मैच होगा। जो कि देखना काफी रोमांचक होगा।
Read More: पंजाब पुलिस के हवलदार द्वारा AK-47 से अपने ससुराल परिवार के घर घुसकर अंधाधुंध फायरिंग , चार की मौत
पंजाब को नए सीजन में सात लीग मैचों की मेजबानी करनी है। किंग्स के खेले में 25 प्लेयर्स हैं जो पंजाब का चैलेंज पेश करेंगे। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी पुनीत बाली बोले- पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की पिचें हमेशा ही अच्छा क्रिकेट खिलाने के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी यहां पर फैंस को अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा। हमें सात मुकाबलों की मेजबानी करनी है और हम इसके लिए पूरी तरह से रेडी हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी के लिए ‘आईएस बिंद्रा स्टेडियम’ एक बेस्ट वेन्यू रहा है और इस बार भी ये टैग बना रहेगा।
पंजाब किंग्स टीम के मोहाली में होने वाले मैच
- किंग्स बनाम हैदराबाद 4 अप्रैल, आईएस बिंद्रा स्टेडियम समय 8 बजे से
- किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 8अप्रैल, आईएस बिंद्रा स्टेडियम समय 8 बजे से
- किंग्स बनाम बेंगलुरु 14 अप्रैल, आईएस बिंद्रा स्टेडियम समय 8 बजे से
- किंग्स बनाम चेन्नई 17 अप्रैल, आईएस बिंद्रा स्टेडियम समय 8 बजे से
- किंग्स बनाम कोलकाता 26 अप्रैल, आईएस बिंद्रा स्टेडियम समय 4 बजे से
- किंग्स बनाम राजस्थान 8 मई, आईएस बिंद्रा स्टेडियम समय 8 बजे से
- किंग्स बनाम दिल्ली 16 मई, आईएस बिंद्रा स्टेडियम समय 8 बजे से