चण्डीगढ़। प्रशासन द्वारा की गई बैठक में फैसला लिया गया कि सेक्टर-43 की जिला अदालत के सामने खाली पड़ी जमीन में बहुमंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। जिसके लिए लगभग 81 करोड़ के बजट की मंजूरी दी गई है।
Read More: रोज फेस्टिवल में सिर्फ 1700 रुपयें में करें चौपर राइड
2016 में आए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अनुसार बढ़ती वाहनों की संख्या तो देखते हुए, शहर में 2 मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की परियोजना बनाई गई थी। जिसके बाद सेक्टर-17 में 2016 में बहुमंजिला पार्किंग बना दी गई थी। लेकिन सेक्टर-43 में बनने वाली पार्किंग को वेटिंग में रखा गया था।
लेकिन अब प्रशासन ने फैसला लिया है कि सेक्टर-43 में जिला अदालत (डिस्ट्रीक कोर्ट) के सामने खाली पड़ी जमीन में मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। ताकि लोग को सुविधा मिल सके।