चण्डीगढ़। रोज फेस्टिवल की तैयारियां शहर में जोरो-शोरों से की जा रही है। सूत्रों की माने तो नगर निगम द्वारा रोज फेस्टिवल में 80 लाख रुपये खर्च किए गए है। क्योंकि इस बाद सेक्टर-16 के रोज़ गार्डन के साथ सेक्टर-17 को भी अंडरपास के द्वारा जोड़ दिया गया है। इसलिए दोनों सेक्टरों में फेस्टिवल के दौरान लोगों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं रखी जाएगी।
Read More: घरेलू गैस के दाम बढ़े, लेकिन ग्राहकों को नहीं मिल रही सीएनसी छूट
जिनमें फोटोग्राफी, फूड और चौपर द्वारा पूरे शहर घूमना आदि शामिल है। पिछली बार रोज़ फेस्टिवल देखने आए काफी लोगों ने चौपर में बैठकर उड़ान भरने के प्रति काफी उत्सुकता दिखाई थी। जिसके बाद प्रशासन के इस बार चौपर के रेट को कम करने का फैसला लिया है।
आज कंपनी तय करेगा निगम
चौपर उड़ाने वाली कंपनी नगर निगम सोमवार को तय कर देगी इसके साथ ही प्रति यात्री शुल्क भी तय कर दिया जाएगा जबकि नगर निगम का दावा है क पिछले फेस्टिवल से कम रेट तय होगा। नगर निगम ने 15 दिन पहले चौपर की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट निकाला था। चौपर कंपनी को होने वाली कमाई का पांच प्रतिशत नगर निगम के पास भी आएगा।
प्रति चौपर की उड़ान का शुल्क दो हजार रुपये तक होगा। चौपर की सुविधा सेक्टर-१७ के परेड ग्राउंड से मिलेगी। साथ ही इस बार फेस्टिवल में प्लास्टिक मुक्त चंडीगढ़ के बारे जागरूक किया जाएगा।