Home » Others » प्रशासन की लापरवाही: नहीं भरें गड्ढे, बने हादसों का कारण

प्रशासन की लापरवाही: नहीं भरें गड्ढे, बने हादसों का कारण

जीरकपुर-परमाणु हाईवे। चंडीमंदिर और अमरावती एन्क्लेव के बीच में सर्विस लेन डिवाइडर बनाया गया था। हाईवे से अमरावती रोड का कट भी यहीं से दिया गया था। कुछ समय बाद इसे बंद कर दिया गया, साथ ही वहां लगाए डिवाइडर भी उखाड़ दिए गए। जिससे सडक़ टूटने के कारण वहां गड्ढे बन गए।

डिवाइडर उखडऩे से बने गड्ढों के कारण यहां से गुजरने वालें लोगों की जान मुसिबत में आ गई है। कुछ दिन पहले इस सडक़ पर एक ट्रक व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई थी। जिससे बाइकसवार महिला की मौत हो गई थी। यहां पर दुर्घटनाए होना लगभग रोज का काम हो गया है। जिस कारण ये सडक़ लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगी है।

Read More:सडक़ हादसे में तीन जवानों की मौत

इतने हादसे होने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं हिमालयन एक्सप्रेस के जीएम गगन शर्मा ने बताया कि जिस जगह गड्ढे हैं। वह रिपेयर करवाने की जिम्मेदारी अमरावती के सामने बनाए जा रहे आरओबी के ठेकेदार की है।