चण्डीगढ़। शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। चिंता की बात यह है कि पहले सिर्फ बापूधाम में से ही कोरोना के मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब कोरोना का खतरा पूरे शहर में फैल गया हैं। अब पिछले कुछ दिनों से शहर के अलग-अलग सेक्टरों से कोरोना के केस सामने आए है।
इनमें से ज्यादातर दूसरे राज्यों से आए लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है, जिनके कारण उनके परिवार के लोगों में भी यह संक्रमण फैल गया है। जिससे शहर के अन्य लोगों में भी कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।पिछले दो हफ्तों में इस तरह के 15 मरीज सामने आए, जो या तो बाहर से आए थे या उनके संपर्क में थे।
शहर में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, नही तो 14 दिनों के लिए होगें क्वारंटाइन
चंडीगढ़ में ज्यादातर मामले हाल ही में पड़ोसी राज्यों से आए लोगों की वजह से आए हैं। ऐसे में अब प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यह तय किया है कि अब शहर में सिर्फ उन्हीं लोगों को दाखिल होने की इजाजत मिलेगी जिन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया होगा। मोहाली, पंचकूला से आने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं है।
प्रशासक ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि वे बाॅर्डर पर सख्ती बढ़ाएं और जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाई होगी, सिर्फ उन्हें ही लोगों को एंट्री करने दी जाए। जो भी बाहर से आता हैए उसकी स्क्रीनिंग जरूर की जाए। इसके अलावा सभी के मोबाइल में चेक किया जाए कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड है या नहीं।
प्रशासक ने स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता को आदेश दिए कि वह जांच करें कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों को सेल्फ होम क्वारंटीन किया जाए। इससे बाहर से आने वाले लोगों के शहर के विभिन्न हिस्सों में घूमने पर लगाम लगाई जा सके।
प्रशासक ने यह भी कहा कि जो लोग सेल्फ-क्वारंटीन के नियमों को तोड़ रहे हैं, उन्हें सजा के तौर पर प्रशासन की तरफ से तैयार किए गए क्वारंटीन सेंटर में ले जाया जाए और उन्हें वहां पर क्वारंटीन किया जाए। हालांकि यह तय करने के लिए प्रशासक ने फैसला एडवाइजर मनोज परिदा पर छोड़ दिया।
ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
चंडीगढ़ प्रशासन की वेबसाइट admser.chd.nic.in/visitregis/ पर जाएं और अपनी डिटेल भरें। कौन सी तारीख को आना है? कौन से राज्य के कौन से जिले से आ रहे हैं? पता एड्रेस? गाड़ी नंबर? आदि।
इसके बाद ही फॉर्म डाउनलोड किया जा सकेगा।