Home » Panchkula » पंचकूला के सर्वेश मेहतानी IIT टोपर

पंचकूला के सर्वेश मेहतानी IIT टोपर

IIT JEE एडवांस 2017 के आज नतीजे घोषित हो गए है। पंचकूला भवन विद्यालय में पड़ने वाले सर्वेश मेहतानी ने 360 में से 339 अंक प्राप्त पर पहला स्थान हासिल किया। पुणे के अक्षत चुग को दूसरी रैंक मिली है और दिल्ली के अनन्य अग्रवाल ने तीसरी रैंक हासिल की है। सर्वेश ने हाल ही में आये 12वीं के नतीजों में भी में भी नॉन मेडिकल में 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। नतीजे घोषित होते ही सर्वेश के घर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

कैसे किया IIT तक का सफर पूरा

सर्वेश ने पंचकूला समाचार से बात-चीत के दौरान बताया की आगे अब वह बॉम्बे IIT से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करना चाहते हैं। सर्वेश ने कहा की उनका बचपन से हे बॉम्बे IIT में पड़ने का सपना था। सर्वेश ने आईआईटी में सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि मैंने बस उस कॉलेज को टारगेट करके पढ़ाई की, जिसमें मैं दाखिला लेना चाहता था। सर्वेश ने कहा कि चाहे IIT तक का लक्ष्य मुश्किल था, लेकिन उसको हासिल करने का तरीका ढूंढ निकाला।

Read More: निम्बू पानी गर्मियों में वरदान

सर्वेश ने अपने लिए वीकली गोल सेट किए यानी हर हफ्ते की प्लानिंग रहती थी कि क्या कुछ करना है। फ्रेंड्स के साथ समय बिताना अच्छा लगता था लेकिन पिछले दो साल से यह बिल्कुल बंद कर दिया था ताकि पढ़ाई पर फोकस हो सके। सर्वेश घर पर वह नहीं पढ़ता था क्योंकि कोचिंग सेंटर में ही फोकस होता था। सुबह से शाम तक कोचिंग सेंटर में ही रहता था।

सर्वेश पंचकूला भवन विद्यालय के स्टूडेंट हैं। सर्वेश के पिता प्रवेश मेहतानी इनकम टैक्स ऑफिसर हैं। वहीं मां आईटीआई पंचकूला में प्लेसमेंट ऑफिसर हैं।