Home » Others » Chandigarh Railway Station के पार्किंग रेट पांच गुना तक बढ़ेंगें

Chandigarh Railway Station के पार्किंग रेट पांच गुना तक बढ़ेंगें

चण्डीगढ़। चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़े किए जाने वाले वाहनों के चार्जेस को पांच गुना तक बढ़ाया जाएगा। जो कि 15 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा।

इससे जुड़ा प्रस्ताव चण्डीगढ़ IRSDC यूनिट द्वारा दिल्ली भेज दिया गया है। पार्किंग के नए रेट लागू होने के बाद रेलवे स्टेशन की सभी पार्किंग का कंट्रोल अब IRSDC (इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन) के हाथों में होगा। IRSDC इन पार्किंग लॉट्स को ठेके पर आगे प्राइवेट कंपनियों को चलाने के लिए देगी।

क्या होंगे नए रेट

अभी तक चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दोपहिया वाहन यानि साइकिल के लिए 5 रूपय जिसका मंथली चार्ज 100 रूपये पड़ता है। वहीं मोटरसाइकिल के लिए 10 रूपये जिसका मंथली चार्ज 200 रूपये पड़ता है। लेकिन 15 जनवरी के बाद से इन वाहनों की पार्किंग का रेट पांच गुना तक बढ़ा दिया जाएग।

Read More: बेकाबू होकर बस पर पलटा ट्राला, यात्री घायल

वहीं चार पहिया वाहन के लिए अभी 20 रूपये वसूल किये जाते है लेकिन नए रेट अनुसार चार पहिया वाहनों के मालिकों को 24 घंटे की पार्किंग के लिए 180 रूपये तक देने पड़ सकते है। यानि नए रेट अनुसार चार घंटे के 30 रूपये चार्ज किए जाएगें और यदि कोई वाहन मालिक 4 घंटे बाद आता है तो उसे 15 रूपये अतिरिक्त देने पडें़ेगें।