लगातार एक महिने में चौथी बार चण्ड़ीगढ़ को धम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार हमलावरों ने चण्डीगढ़ के पीजीजीसी कॉलेज सेक्टर-11 को अपना निशाना बनाया है।
इससे पहले भी शहर की अलग-अलग जगाहों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। सबसे पहले एलांते मॉल, फिर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट और उसके बाद जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी के बाद इस बार सेक्टर-11 के सरकारी कॉलेज को धमकी दी है।
पीजीजीसी-11 कॉलेज की प्रिंसिपल (रमा अरोड़ा) को रात के समय ई-मेल द्वारा कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस ई-मेल को प्रिंसिपल ने जब सुबह के समय पढ़ा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। प्रिंसिपल ने तुरंत पुलिस को ई-मेल की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने कॉलेज पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से आसपास की नाकाबंदी कर कॉलेज में सर्च अभियान चलाकर चप्पा-चप्पा छाना, साथ ही पुलिस ने कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। हर व्यक्ति की चैकिंग की जा रही है।
Read More: परमीश वर्मा पर हमला करने वाले गैंगस्टर बुड्डा ने कबूला जुर्म
क्योंकि धमकी ई-मेल द्वारा दी गई है। इसलिए पुलिस इस मामले की जांच के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है। जिससे ये पता लगाया जा सके की ई-मेल कहां से आई है। बहरहाल पुलिस को इस मामले में तमाम कोशिशों के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
इससे पहले भी शहर में कई ऐसे धमकी भरे लैटर, व मैसेज आ चुके है जिनका पता पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है।