चंडीगढ़। सैक्टर 30 के मकान नंबर 104 में रहने वाली 12 साल की अनुरीत कौर को pitbul ने दो बार काटा। कुछ दिन पहले एक पालतू स्रशद्द (pitbul )ने बुरी तरह काटा, इलाज़ चल ही रहा था कि दोबारा उसी pitbul ने फिर से उसी बच्ची को जख्मी कर दिया।
शहर में रोजाना कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने के मामले सामने आ रहे है। शहर में ब्रीड डोग्स को बैन कर दिया है, लेकिन फिर भी लोग इन्हे पालने से बाज नहीं आते। शहर में स्ट्रे डॉग्स के साथ ही घर में पाले जा रहे पालतू कुत्तों द्वारा काटे जाने के कई मामले सामने आ रहे है। कई ऐसे मामले भी सामने आ चुके हैं, जिनमें पालतू कुत्तों ने अपने मालिक को ही काटा है, लेकिन फिर भी लोग ऐसे पालतू कुत्ते पालने से बाज नहीं आते ।
Read More: अब PGI में होगी कोरोना के सैंपल की जांच
प्रशासन की नालायकी इस कद्र बढती जा रही है कि उनके अधिकारियो को भी ऐसी नसल के कुते काट चुके लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाइ आज तक नहीं हुई ,कम से कम कुत्तों की ऐसी नस्ल पालने पर तो पूर्णतः पाबंदी लगा देनी चाहिए