बेरोजगार अध्यापक अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री के कोठी के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने धरना किया और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाज की।
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें की। जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी और अधिक भडक़ गए।
प्रदर्शनकारियों ने शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिंगला और अमरिंदर सिंह के पुतले उठाकर शहर में रोष निकाला।
Read More: आसाराम केस के गवाह पर पूर्व सरपंच सुरिंदर ने किया हमला
वहीं प्रदेश कमेटी सदस्य गुरदीप मानसा बौर युद्धजीत बठिंडा का आरोप है कि पंजाब सरकार वहां के बेरोज़गार नौजवानों को रोजगार देना ही नहीं चाहती।
डीटीएफ के जिलाध्यक्ष बलवीर चंद लौंगोवाल और दाता सिंह नमोल ने लाठीचार्ज की सख्त शब्दों में अलोचना करते हुए शिक्षा मंत्री को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द बेरोजगार अध्यापकों को रोजगार दिया जाए।