Home » Videos » 9 हज़ार फीट की ऊंचाई पर बना बर्फ का इग्लू , पर्यटक ले रहे मज़ा

9 हज़ार फीट की ऊंचाई पर बना बर्फ का इग्लू , पर्यटक ले रहे मज़ा

कुल्लू। पिछले कुछ दिनों से कुल्लू में काफी बर्फबारी हो रही है। जिससे आकर्षित होकर भारी मात्रा में पर्यटक वहां घूमने भी जा रहे है। लेकिन  पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है, हामटा में बनाए गए खास तरह के बर्फ के इग्लू।

Read More: सेक्टर-17 में शुरू हुई बैटरी ऑपरेटिड कार्ट, बिना किराया लिए करेंगी सेवा

ये इग्लू खास इसलिए है क्योंकि ये इग्लू सिर्फ देखनें के लिए नहीं बल्की लोगों के रहने के लिए तैयार के गए है। इन इग्लू को मनाली के टशी, विकास, शेनव व गुलाहटी ने तैयार किया है।

यहां घूमने आने वाले सैलानी इन बर्फ के बने इग्लू में समय बिता रहे हैं । यहां इन सैलानियों के लिए इस बर्फ के बने इग्लू के अंदर आरामदायक बिस्तर समेत खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। यहां घूमने आए पर्यटक दिन में इनके भीतर रुकना पसंद कर रहे हैं। साथ ही सैलानी यहां सफेद पहाड़, स्कीइंग और अन्य खेलों का आनंद उठा रहे हैं। मनाली आने वाले सैलानी इस ईग्लू में दो महीने तक रहने का आनंद ले सकेंगे।

स्थानियों युवकों द्वारा बनाये गए है ये खास इग्लू

युवकों ने सैलानियों को आकर्षित करने के लिए करीब साढ़े नौ हजार फीट की ऊंचाई पर यह इग्लू बनाए हैं। ये इग्लू यहां रहने वाले स्थानीय युवकों मनाली के टशी, विकास, शेनव व गुलाहटी ने तैयार द्वारा किए गए है। ये युवा पांच सालों से सैलानियों के लिए इग्लू तैयार कर रहे हैं। मनाली आने वाले सैलानी इस ईग्लू में दो महीने तक रहने का आनंद ले सकेंगे।