Home » Others » बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक, कोरोना वायसर के कारण अब रजिस्टर में लगेगी हाजिरी

बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक, कोरोना वायसर के कारण अब रजिस्टर में लगेगी हाजिरी

चण्डीगढ़। चीन के वुहान शहर से फैले वायरस ने कई देशों को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। लगभग सभी देशों में कोरोना वायरस के कारण कोहराम मचा हुआ। जिससे बचाव के लिए भारत देश में भी काफी एहतियात बरते जा रहे है।

चंडीगढ़ प्रशासन ने भी कोरोना वायरस से शरहवासियों को बचाने के लिए सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। चण्डीगढ़ प्रशासन ने शनिवार से सरकारी डिपार्टमेंट्स और प्राइवेट इंस्टीट्यूशंस में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी है। अब यहां रजिस्टर पर मैनुअल हाजिरी लगाई जाएगी। साथ ही निगम और सीएचबी में भी मैनुअली ही अटेंडेंस लगेगी।

Read More: फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग के लिए एक बार फिर चण्डीगढ़ पहुंचे शाहिद कपूर

कोरोना वायरस अफेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। इससे वायरस मशीन के जरिये दूसरे इंप्लाइज में ट्रांसफर हो सकता है। इसको देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर में बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाई गई है। शहर में होने वाले कई कार्यक्रमों को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।

नाको पर एल्कोहल जांच का ब्रीद एनालाइजर का प्रयोग बंद

प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने पुलिस डिपार्टमेंट को निर्देश दिए कि वे ड्रंकन ड्राइव के नाकों में एल्कोहल लेवल जांचने के लिए यूज किए जाने वाले ब्रीद एनालाइजर का प्रयोग फिलहाल बंद कर दें।