Home » Others » शहर में लगेगा अर्बन फेस्ट, लेक पर होगा जिपलाइनिंग एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स इवेंट

शहर में लगेगा अर्बन फेस्ट, लेक पर होगा जिपलाइनिंग एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स इवेंट

चण्डीगढ़। फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरु होगा। 9 तारीक से शुरू होगा अर्बन फेस्ट 16 फरवरी तक चलेगा। शहर में इस साल होने वाले अर्बन फेस्ट की खास बात यह है कि इस बार सुखना लेक पर जिपलाइनिंग एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स इवेंट को मंजूरी मिली गई है। इसके लिए मनाली के माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट के साथ टाइअप किया गया है।

Read More: नगर निगम ने बढ़ाई पानी बरबाद करने वालों की जुर्माना राशि

सुखना लेक, सेक्टर-17 प्लाजा और सेक्टर-42 न्यू लेक पर भी इवेंट होंगे। अभी सुखना लेक के एक छोर से दूसरे छोर केवल बोट के सहारे ही जा सकते हैं। लेकिन अब सुखना लेक को स्टार्टिंग प्वाइंट से दूसरी साइड रस्सी के सहारे लटक कर भी पार कर सकेंगे।

इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट की मौजूदगी में यह जिपलाइनिंग कराई जाएगी। यह सिर्फ आम मेले या फेयर की तरह नहीं होगा। बल्कि एक मॉर्डन सिटी का अर्बन फेस्ट होगा। साथ ही जनमार्ग पर एल फ्रैस्को डाइनिंग सजेगी, जिसमें हल्के फुल्के अंदाज में किसी आर्ट, म्यूजिक का मजा लेते हुए खाने का लुत्फ भी उठा सकेंगे। बैंड परफार्मेंस, फ्यूजन और कल्चरल इवेंट होंगे।