Home » Uncategorized » हरियाणा सरकार ने राज्य में पांच टोल प्लाजा बन्द करने का लिया नीतिगत निर्णय

हरियाणा सरकार ने राज्य में पांच टोल प्लाजा बन्द करने का लिया नीतिगत निर्णय

<p>हरियाणा सरकार ने राज्य में पांच टोल प्लाजा बन्द करने का नीतिगत निर्णय लिया है। इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया।</p><p><span style=”font-weight: bold; color: rgb(255, 0, 0);”>किन सड़को के टोल होंगे बंद</span><br></p><p><span style=”line-height: 1.42857143;”>राज्य में ऐसी सड़कों पर टोल नहीं लगाने का निर्णय लिया जिनके सुधार पर 15 करोड़ रुपये से कम का निवेश है, वार्षिक टोल संग्रहण एक करोड़ रुपये से कम है, जर्जर सड़क खण्डों पर टोल स्थगित किया जाएगा ताकि सार्वजनिक आलोचना न हो। नगर पालिका सीमाओं में स्थिति टोल प्वाइंट को स्थानांतरित करना और ऐसी सड़कों पर टोल प्वाइंट बंद करना जिन्हें बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित  किया गया है।</span></p><p><span style=”line-height: 1.42857143;”> इस नीतिगत निर्णय के फलस्वरूप सरकार ने ऐसी सड़कों पर पांच टोल प्लाजा बंद करने का निर्णय लिया, जिनकी मरम्मत या सुदृढ़ीकरण पर 15 करोड़ रुपये से कम का खर्च है या जहां टोल संग्रहण एक करोड़ रुपये वार्षिक से कम है।</span></p><p><span style=”font-weight: bold; color: rgb(255, 0, 0);”>कोनसे टोल किये जाये गे बंद</span><br></p><p><span style=”line-height: 1.42857143;”>टोल प्लाजा-47 तोशाम से हिसार सड़क 26.700 किलोमीटर पर और टोल प्लाजा-48 तोशाम से भिवानी सड़क पर 70 किलोमीटर को तुरन्त प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि इन पर 15 करोड़ रुपये से कम का निवेश है। टोल प्वाईंट 10 (बुढ़लाडा-रतिया-फतेहाबाद सड़क, पंजाब सीमा के निकट) और टोल प्वाईंट-20 (हांसी-तोशाम-सोढीवास सड़क, गावं सोढीवास के निकट आरडी 201.00 पर)को  इसके वर्तमान समझौतें के समाप्त होने पर क्रमशः 5 अगस्त, 2015 और 16 जुलाई, 2016 को बंद करने की स्वीकृति दी गई है। यहां  कर सग्रंहण एक करोड़ रुपये से कम है। टोल प्लाजा-37 फिरोजपुर झिरका-बीवान को पहली नवम्बर, 2015 से बंद किया जाएगा क्योंकि यह सड़क जर्जर अवस्था में है।</span></p><p><span style=”color: rgb(255, 0, 0); font-weight: bold;”>किस लिए किये जाएंगे बंद </span></p><p><span style=”line-height: 1.42857143;”>यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि यह पाया गया है कि कुछ मामलों में सड़क उपयोगकर्ताओं के समक्ष आ रही परेशानियों की तुलना में सड़कों के सुधार पर किया गया खर्च बहुत कम है। </span></p>