Home » Uncategorized » सुपर ट्रेन: जापान मैग्लेव सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन, गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में हुई शामिल ।

सुपर ट्रेन: जापान मैग्लेव सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन, गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में हुई शामिल ।

<p><span style=”font-size: 18px;”>जापान मैग्लेव दुनिया की सबसे तेज़ रफ़्तार ट्रेन बन गयी है । यह ट्रेन 21 अप्रैल को 603 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ी थी । गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड  रिकॉर्ड  ने अब आधिकारिक रूप से इसे सबसे तेज़ ट्रेन मान लिया है । इस रफ़्तार को इस तरह समझ जा सकता है की चंडीगढ़ से जालंधर तक का सफ़र ये 20 मिनिट में खत्म कर सकती है । </span></p><p><span style=”font-size: 18px;”><span style=”font-weight: bold;”>मैगनेट का कमाल</span> </span></p><p><span style=”line-height: 1.42857143; font-size: 18px;”>मैग्लेव ट्रेन में मैगनेट पॉवर तकनीक का इस्तेमाल होता है । इलेक्ट्रिक इंजन वाली इस ट्रेन को इसके चुम्बकीये पहिये और पटरी एक दूसरे को स्पर्श किये बिना आगे बढ़ाते है । घर्षण न होने के कारन इसकी रफ़्तार बेहद अधिक हो जाती है । </span></p><p><span style=”font-size: 18px; line-height: 25.7142868041992px;”>#JapanMaglev #FastestTrain #603kmhr #GuinnessWorldRecord #MagnetTrain #PanchkulaSamachar</span><br></p>