Home » Others » आप ने निकाला कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आप ने निकाला कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

<p style="text-align: justify; "><span style="font-weight: bold;">पंचकुला:</span> पठानकोट के शहीदों की याद में एक श्रद्धांजलि समारोह का <span style="line-height: 1.42857;">आयोजन आम आदमी पार्टी द्वारा पंचकूला में सेक्टर 2 स्थित टैंक चौंक पर </span><span style="line-height: 1.42857;">आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने एक स्वर से शहीदों की शहादत का बदला लेने </span><span style="line-height: 1.42857;">के लिए आवाज उठाई। सभी पठानकोट एयरबेस में आतंकवादी हमले को लेकर </span><span style="line-height: 1.42857;">आक्रोशित दिखे और उन्होंने केंद्र सरकार से गुहार लगाई कि पाकिस्तान को </span><span style="line-height: 1.42857;">उसकी भाषा में ही जबाव दिया जाए। आप नेत्री निपुण कपूर के नेतृत्व में </span><span style="line-height: 1.42857;">आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शहीदों की याद में कैंडल जलाई गई। कैंडल </span><span style="line-height: 1.42857;">जलाते हुए लोगों की आंखें नम दिखाई दी। </span><span style="line-height: 1.42857;">आप नेत्री निपुण कपूर ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों को हालांकि </span><span style="line-height: 1.42857;">करारा जबाव दिया है, लेकिन पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही आतंकियों </span><span style="line-height: 1.42857;">गतिविधियों के कारण कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे। निपुण कपूर ने </span><span style="line-height: 1.42857;">कहा कि हमें शहीदों का सम्मान करना चाहिए, जिससे हर युवा में देश भक्ति </span><span style="line-height: 1.42857;">का जज्बा पैदा हो। इस अवसर पर बविता कुमारी, लुभावनी, महेश सचदेवा, कपिल खनेजा, मनोज, हेमराज, दिलीप कुमार, रेनू, सुशील मेहता, विजय भी उपस्थित थे।</span></p>