Home » Panchkula » दक्षिण भारत यात्रा के लिए 2 को स्पेशल ट्रेन

दक्षिण भारत यात्रा के लिए 2 को स्पेशल ट्रेन

चंडीगढ़: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से भारत दर्शन के तहत ‘दक्षिण भारत यात्रा’ नाम से स्पेशल टूर अरेंज किया जा रहा है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से 2 नवंबर को दक्षिण भारत यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है , जोकि चंडीगढ़ से अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट होते हुए जयपुर जाएगी। आईआरसीटीसी की ओर से इस स्पेशल टूर के लिए पैसेंजर से 10,870 (टैक्स समेत) रुपये लिए जा रहे हैं। इसमें किराया, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है।

IRCTC के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन 2 नवंबर को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होगी। शाम को जयपुर पहुंचेगी। आईआरसीटीसी के चार्ट के मुताबिक पैसेंजर को 5 नवंबर को रामेश्वरम में रामानाथ स्वामी टेम्पल के दर्शन करवाएं जाएंगे। इसके बाद 6 नवंबर को मदुरई स्थित मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करवाएं जाएंगे। 7 नवंबर को कन्याकुमारी, 8 को त्रिवंदुरम में कोवल्लम बीच, पद्मनाभम मंदिर और संथगिरी आश्रम घुमाया जाएगा। वहीं, 9 नवंबर को कोचिन हरबोर, ओल्ड कोचिन व चर्च घुमाया जाएगा। 10 नवंबर को त्रिपुत्ती मंदिर दर्शन, 11 नवंबर को पद्मावत्ती मंदिर,12 नंवबर को मल्लिकार्जुन ज्योत्तिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 13 नवंबर को स्पेशल ट्रेन वापस चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। पैसेंजर बताए गए किसी स्टेशन से दक्षिण भारत यात्रा के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा पैसेंजर ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं।