Home » Chandigarh » चंडीगढ़ में एक अप्रैल से पूरी तरह बंद हो जाएगा कैरोसिन

चंडीगढ़ में एक अप्रैल से पूरी तरह बंद हो जाएगा कैरोसिन

पंचकूला । प्रशासन ने चंडीगढ़ को कैरोसिन मुक्त शहर स्कीम बनाने का निर्णय ले लिया है। एक अप्रैल से कैरोसिन तेल की सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। कैरोसिन को केंद्र सरकार बंद नहीं कर रही है, बल्कि चंडीगढ़ प्रशासन खुद ही कैरोसीन की सप्लाई बंद कराने जा रहा है। इसके लिए 31 मार्च तक की डैडलाइन चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन ने खुद ही रखी है। इस तिथि से चंडीगढ़ शहर को कैरोसिन फ्री सिटी घोषित कर दिया जाएगा। चंडीगढ़ को कैरोसिन फ्री के तौर पर डिवेल्प किया जाएगा। इसके लिए फूड सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट को सर्वे करने का जिम्मा सौंपा गया है। मनीमाजरा अंबेडकर सेल्स कॉर्पोरेशन कैरोसिन पम्प के मालिक प्रीतम ङ्क्षसह जग्गी ने बताया कि अब बिना राशन कार्ड के सभी को कैरोसिन तेल उपलब्ध होगा, क्योंकि इससे पहले लगभग साढ़े तीन हजार कार्ड पर यहां से मनीमाजरा, इंदिरा कालोनी व आस-पास की कॉलोनियों को मिट्टी का तेल वितरित किया जाता था। उन्होंने बताया कि बीपीएल एएवाई उपभोक्ताओं को डिपॉजिट मुक्त एलपीजी कनेक्शन जल्द से जल्द निकटतम गैस एजेंसी पर जाकर लेना चाहिए। इसके अलावा 5 किलो के छोटे सिलेंडर का एलपीजी कनेक्शन भी निकटतम गैस एजेंसी पर उपलब्ध है।