Home » Others » कार फ्री डे 28 फरवरी की जगह 13 मार्च को

कार फ्री डे 28 फरवरी की जगह 13 मार्च को

<p style=”text-align: justify; “><span style=”line-height: 1.42857;”>चंडीगढ़</span><span style=”line-height: 1.42857;”>। चंडीगढ़ के स्कूल-कॉलेजों मेंं प्रस्तावित पंजाब और हरियाणा की परीक्षाओं व शादियों की अधिकता के चलते जनता की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने 28 फरवरी को होने वाले प्रस्तावित कार फ्री डे स्थगित कर अब 13 मार्च को कर दिया गया है। इस दिन सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक कार ही नहीं बल्कि दोपहिया वाहन भी नहीं चलेंगे। एडवाइज़्ार विजय देव की अध्यक्षता में प्रशासन ने कार  फ्री डे के लिए पंजाब और हरियाणा के अधिकारियों के साथ यूटी सचिवालय में मीटिंग की, इस मीटिंग में एसएसपी ट्रैफिक मनीष चौधरी, डीसी अजीत बालाजी जोशी, पंचकूला के डीसी मदीप सिंह बराड़, एसपी मोहाली, आशीष कपूर आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। इस मीटिंग में </span><span style=”line-height: 20px;”>एडवाईज़र</span><span style=”line-height: 1.42857;”> ने पजाब और हरियाणा के अधिकरियों को 13 मार्च के लिए कोई परीक्षा नहीं रखने के आदेश दिए हैं।</span></p><p style=”text-align: justify; “><span style=”color: rgb(255, 0, 0); font-size: 18px; background-color: rgb(255, 255, 0);”>इन्हें मिलेगी छूट</span></p><p style=”text-align: justify; “>सेवाओं में लगे वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर टेंडर्स, पुलिस वाहन, मरीजों और उम्रदराज लोगों को ले जाने वाहनों को छूट रहेगी। 13 मार्च को दूसरे राज्यों से आने वाले सभी वाहनों को छूट रहेगी जिन्हें चंडीगढ़ से होकर दूसरे राज्यों में प्रवेश करना है। दूसरे राज्यों से आने वाले सभी वाहन चालकों को चंडीगढ़ की एंट्री प्वाइंट से एक पास जारी कराना होगा। उधर कार बाइक फ्री डे वाले दिन सीटीयू की सभी बसों के साथ शिक्षण संस्थानों और दूसरे विभागों की बसें भी चल पाएंगी। इसके अलावा एलपीजी आटो और बैटरी ऑपरेटिड वाहनों को छूट रहेगी। शहर में जगह-जगह विभ्जिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें साइक्लिंग, पेंटिंग प्रतियोगिता, मैराथन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रहेंगे। उधर इस दिन पंजाब यूनिवॢसटी का दीक्षांत समारोह होना है जिसमें अभिभावक, छात्र और गणमान्य लोग पहुंचेंगे।</p>