Home » Videos » शिक्षा के प्रति महाराजा अग्रसैन ट्रस्ट कर रहा नेक कार्य : उपायुकत विवेक अत्रेय

शिक्षा के प्रति महाराजा अग्रसैन ट्रस्ट कर रहा नेक कार्य : उपायुकत विवेक अत्रेय

आज महाराजा अग्रसैन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला ने अग्रवाल भवन सेक्टर 16  पंचकुला में कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम का आयोजन किया जिसमे सीनियर सेकेंडरी कन्या महाविद्यालय की करीब 250 छात्रों ने भाग लिया प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि इस आयोजन के मुखीय अतिथि माननीय उपायुकत पंचकुला श्री विवेक अत्रेय थे  इस मोके पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी जिसमे भंगड़ा , स्वागत गीत तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए एक नाटक के द्वारा आए हुए सभी अतिथिगण तथा बच्चों को इन क्रुतियो के बारे में बताया आज हमें कन्या की कितनी जरुरत है तथा हमें यह सन्देश देना है कि  कन्या को भ्रूण में मत मारों यह आपके घर की शान है और पुरे देश की हमें यहाँ से आज कसम खा कर जाना है कि हम लोगो को इस के प्रति जागरूक करेंगे तभी जाकर हमारे देश का लिंग अनुपात बढ़ेगा इस मोके पर प्रधान बालकृष्ण बंसल, सज्जन जिंदल, जगमोहन गर्ग, जयपाल जैन ने अपने भाषण में कहा कि हम अगर कन्या को पेट में मारते है तो हमें कितनी पीढ़ियों तक इस खामयाजा भुगतना पढ़ेगा इसके बाद उपायुकत पंचकुला विवेक अत्रेय ने सभी को अपने भाषण में सन्देश दिया कि मेरी भी दो लड़कियां है जो मुझे और मेरे परिवार को बहुत पयार देती है वो हमारी सब कि दुलारी है उन्होंने यह भी कहा कि आज के नौजवान को सारे देश में इस कृति के बारे में अपना  योगदान जनता तक जरूर पहुचाएं हमें सरकार के इस अभियान को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को जनजन तक पहुचाना है उपायुकत महोदय ने इस मोके पर कई समाज सेवियों को एक मामेंटो देकर उनकी सेवाओं के अछे काम के लिए सम्मानित भी किया इस मोके पर संस्था के मेंबर सुमेरचन्द गर्ग,रामबिलास अग्रवाल,  मुकेश गर्ग, लाजपत राय बंसल, मधुसूदन बालसरिया ,सीएच गोयल, मदन लाल बंसल, मातेराम गोयल,  प्रेम चंद गर्ग,अशोक जिंदल, लिशोरी लाल बंसल, एसएल गुप्ता,संजय रूंगटा, राकेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, ओमप्रकाश गर्ग, भारत भूषण बंसल, जयकिशन बंसल, मदन लाल जिंदल, ब्रिज लाल गर्ग, रोशन लाल गर्ग, अरुण सिंघल, सुनील गोयल, आनंद सिंगला, चन्दर भं गर्ग, प्रदीप बंसल, सोमनाथ दीवान, पार्षद सतप्रकाश अग्रवाल, विजय गर्ग आदि उपस्तिथ रहे इस मोके पर आई हुई छात्राुओं को स्कूल बैग, पानी कि बोतल, रजिस्टर, पेन आदि देकर उनको मान सामान बढ़ाया कुल मिलाकर ट्रस्ट हर जरूरतमंद कि सेवा को हर वकत तैयार है और जरूरतमंद के उथान के  तत्पर रहता है ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों का कहना है कि कोई भी गरीब बचा शिक्षा के लिए मदद मांगता है उसे ट्रस्ट हर संभव सहायता प्रदान करेगा यह ट्रस्ट का उदेश्य है |