हरियाणा के कृषि मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आई हुई शिकायतों के समाधान के लिए हां और ना में उत्तर दे और अपनी जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करें ।
इस अवसर पर बैठक में 15 शिकयते रखी गई जिनमें से 7 का मौके पर ही समाधान किया गया। श्री धनखड़ ने स्वयं मोबाईल पर संबंधित शिकायत कर्ता से बातचीत की और पूछा की आपकी समस्या का हल हो गया है तो उत्तर मिला कि हो गया है। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारी की कार्यप्रणाली की सहराना करते हुए खुशी जाहिर की। बैठक में एजैंडे के अलावा 35 विभिन्न शिकायतें भी आई जिन्हें मंत्री ने उपायुक्त को संबंधित विभागों के माध्यम से कार्रवाई करने के लिए विशेषतौर पर कहा ताकि आगामी बैठक में उनकी समस्या पर सुनवाई सुनिश्चित की जा सके।बैठक में पंचकूला के विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता, डी सी पी अनिल धवन, उपमंडल अधिकारी नागरिक कालका, पंचकूला श्रीमती गौरी मिड्ढा, सुश्री राधिका सिंह सहित अन्य अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे ।