Home » Others » अनोखे टैलेंट हंट कंपीटिशन – सैलिब्रेशंस के लिये ओडिशंस शुरु

अनोखे टैलेंट हंट कंपीटिशन – सैलिब्रेशंस के लिये ओडिशंस शुरु

<p>दो अगस्त से मोगा इवेंट – सैलिबे्रशंस का आयोजन किया जा रहा है जिसका आयोजन मोहाली स्थित डांस ऐकेडमी डांस पे चांस द्वारा किया जा रहा है । यह आयोजन ऐमब्रो गुप्र के ‘किड्स इनवोग 2015’ की कडी में किया जा रहा है । इसकी घोषणा आज एक प्रैस कांफ्रैंस के दौरान आयोजको द्वारा दी गई । इस अवसर पर नन्हें मुन्हें क्यिूट बच्चों ने माडलिंग कर सभी का मन मोह लिया । </p><p>डांस पे चांस ऐकेडमी की निदेशिका जगदीप कौर ने बताया कि सैलिब्रैंशंस एक समूचा टैलेंट शो है जिसमें मुख्य सैगमेंटों में बच्चों के लिये प्रिंस और प्रिंसिस, माडल्स वाक, एक डांस कंपीटिशन, सिंगिंग कंपीटिशन और विवाहित महिलाओं के लिये एक स्पैशल वाक शामिल है । प्रत्येक प्रतिभागी को ट्राफी दी जायेगी । ओडिशन अगामी 26 जुलाई को मोहाली स्थित फेस 7 के सेंट सोल्जर इंटरनैश्नल स्कूल में किया जायेगा । इच्छुक प्रतिभागी सैक्टर 71 स्थित ऐकेडमी की रिस्पैशन या फिर ऐकेडमी के फेसबुक पेज<a href=”https://www.facebook.com/dancepechance”> <span style=”color: rgb(0, 0, 255);”>”Dance Pe Chance”</span></a> या फिर फोन नम्बर 9888667466 पर सम्पर्क कर सकते हैं । </p><p>प्रिंस और प्रिंसिस में भाग लेने के लिये बच्चों की आयु सीमा दो से दस साल तक की होनी चाहिये जबकि माडल्स की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये । डांस और सिंगिंग कंपीटिशन में कोई आयु सीमा नही है । जगदीप कौर ने बताया कि हमारे आयोजन में प्रतिभागी अपने दिमाग का इस्तेमाल भी करेंगें जबकि बच्चों को प्र्यायवरण बचाओ के विषय पर संदेशों का प्रसार करना होगा । रेंप पर वाक कर माडल्स को भी एक सामाजिक विषय का प्रचार करना होगा । </p><p>जो बच्चे प्रिंस और प्रिंसिस के खिताब से नवाजे जायेंगें उनका दिल्ली स्थित 180 डिग्री द्वारा निशुल्क पोर्टफोलियो किया जायेगा । डांस पे चांस द्वारा इस आयोजन के बाद एक बोलीवुड किड्स माडल बैंक गठित किया जायेगा । इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभावान बच्चों को न केवल इंस्डट्री में प्रवेश दिलवाने का अवसर प्रदार करवाना है बल्कि एड और फैशन जगत में कई प्रोजैक्टों के लिये तैयार करना है । रेंप वाक कर रहे माडलों को अदाह कोटूय द्वारा तैयार परिधानों को पहन कर वाक करने का मौका मिलेगा । डांस पे चांस की टैगलाईन ‘रोड टू स्टारडोम’ कई सपनो को साकार करेगी । </p><p>एम्ब्रो ग्रुप के निदेशक रोहन कालरा ने बताया कि सैलिब्रैशंस से पूर्व भी बच्चों के लिये एक नया आयोजन गुम्मी किंग किड्स  इनवोग 2015 का आयोजन किया जायेगा जिसमें किड्स एगजिबिशन होगी । इसमें कई गतिविधियों जैसे बाऊंसी, टेटू मैकिंग का आयोजन किया जायेगा तथा बच्चों को कोटन कैंडी निशुल्क वितरित की जायेगी । बच्चों के साथ साथ अभिभावकों के लिये भी विशेष आयोजन होंगें ।</p><p>किड्स इनवोग 2015 का शुभारम्भ दो अगस्त को सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित होगा जबकि डांस पे चांस का सैलिब्रैशंस शाम चार बजे से शुरु होगा । इस आयोजन को सिटी एम्पोरियम, गुम्मी किंग और ट्रेसलोंज का सर्मथन प्राप्त है । </p><p><a href=”https://www.facebook.com/dancepechance” style=”color: rgb(0, 0, 255);”>#DancePeChance</a> #Celebrations #Chandigarh <a href=”http://www.facebook.com/panchkulasamachar” style=”color: rgb(0, 0, 255);”>#PanchkulaSamachar</a></p><div><br></div>