Home » Others » चंडीगढ़ प्रशासन का आम लोगो के लिए एक और तौफा “डीजी-लाकर”

चंडीगढ़ प्रशासन का आम लोगो के लिए एक और तौफा “डीजी-लाकर”

<p><span style=”line-height: 1.42857143;”>चंडीगढ़ प्रशासन ने चल रहे डिजिटल इंडियन वीक के अंतर्गत लोगो को एक और तौफा दिया है  <a href=”http://Digital India Week – DigiLocker Enrolment Drive”>”डीजीलाकर”</a> | प्रशासन ने इस सुविधा को चंडीगढ़ के सभी ई-संपर्क सेंटर्स में लांच कर दिया है | डिजिटल लाकर की मदद से पुरे देश को डिजिटली सशक्त राष्ट्र के रूप में बदलने की लिए एक बड़ा कदम है।</span><br></p><p><span style=”line-height: 1.42857143; font-size: 18px;”>क्या है डिज़िटल लोकेर ?</span></p><p><a href=”http://Digital India Week – DigiLocker Enrolment Drive”>डिजिटल लाकर</a> अपने ई-डाक्यूमेंट्स व् विभिन विभागों द्वारा दिए गए यूनिफार्म रिसोर्स आइडेंटिफायर (URI) ई-डाक्यूमेंट्स लिंक को ऑनलाइन रखने का एक सरल एवम सुरक्षित तरीका है | आपको बस अपने आधार नंबर को ऑनलाइन जा कर डिजिटल लाकर के साथ लिंक करना होगा | प्रतेक यूजर को 10 एमबी की फ्री स्पेस डिजिटल लाकर में दी जाएगी |</p><p>डिजिटल लाकर के साथ साथ ई-साइन की सुभिधा भी दी जा रही है, जिसके इस्तमाल से ई-डाक्यूमेंट्स को डिजिटली साइन कर सकेंगे | </p><p><span style=”font-size: 18px;”>कैसे बनाए डिजिटल लाकर ?</span></p><p></p><ol><li><span style=”line-height: 1.42857143;”>डिजिटल लाकर की वेबसाइट <a href=”http://Digital India Week – DigiLocker Enrolment Drive”>www.digitallocker.gov.in</a> पर जा कर अपना आधार नंबर डाले </span><br></li><li><span style=”line-height: 1.42857143;”>फिर आपके आधार के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) का एसएमएस प्राप्त होगा, उसे भरे |</span><br></li><li><span style=”line-height: 1.42857143;”>लॉगिन करने के लिए एक उपयुक्त यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएँ।</span></li></ol><p></p><p><span style=”font-size: 18px;”>क्या है इसका फायदा ?</span></p><p></p><ul><li><span style=”line-height: 1.42857143;”>चंडीगढ़ प्रशासन इसकी मदद से कोई भी जारी किया हुआ ई-सर्टिफिकेट सीधे नागरिक के <a href=”http://Digital India Week – DigiLocker Enrolment Drive”>डिजिटल लाकर</a> में भेज देगी , जिसका इस्तमाल विभिन विभागों द्वारा डाक्यूमेंट्स मांगने पर किया जा सकता है | इसके अतिरिक्त नागरिक अपने इम्पोर्टेन्ट सर्टिफिकेट्स व् डाक्यूमेंट्स भी इसमें निसंकोच स्टोर करके रख सकता है |</span><br></li><li><span style=”line-height: 1.42857143;”>इसके अतिरिक्त नागरिक अपने इम्पोर्टेन्ट सर्टिफिकेट्स व् डाक्यूमेंट्स भी इसमें स्टोर करके रख सकता है ताकि कभी-भी, कही-भी इनका सुरक्षित तरीके से इस्तमाल कर सकता है |</span></li></ul><p>इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ प्रशासन के डायरेक्टर प्रिंस धवन ने कहा की डिजिटल लाकर को भड़ावा देने के लिए प्रशासन सभी ई-संपर्क सेंटर्स पर फ्री में बनाकर देगी | लोगो को बस अपना आधार नंबर और वन टाइम पासवर्ड लेकर आना होगा |</p><p><span aria-label=”hashtag” class=”_58cl” style=”color: rgb(98, 122, 173); cursor: pointer; font-family: helvetica, arial, sans-serif; font-size: 12px; line-height: 16.0799999237061px; background-color: rgb(255, 255, 255);”>‪#DIGILocker #DigitalIndiaWeek #ChandigarhAdministration #‎</span><a class=”_58cn” href=”https://www.facebook.com/hashtag/panchkulasamachar?source=feed_text&story_id=130899873910655″ data-ft=”{“tn”:”*N”,”type”:104}”><span class=”_58cm” style=”color: rgb(59, 89, 152); cursor: pointer; font-family: helvetica, arial, sans-serif; font-size: 12px; line-height: 16.0799999237061px; background-color: rgb(255, 255, 255);”>PanchkulaSamachar‬</span></a> <br></p>