<p><span style=”color: rgb(20, 24, 35); font-family: helvetica, arial, sans-serif; line-height: 19.3199996948242px;”>अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को विधानसभा का घेराव करने निकले पात्र अध्यापकों को हाउसिंग बोर्ड के पास रोक लिया गया। अध्यापकों ने जैसे ही बैरिकेड क्रॉस करने की कोशिश की तो मौके पर तैनात पुलिस ने वाटर कैनन चलाना शुरू कर दिया। अध्यापक नहीं रुके तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान 40 से अधिक अध्यापकों को चोटें लगीं। संघ के प्रधान राजिंदर शर्मा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक विरोध जारी रहेगा। वहीं, सीएम के ओएसडी जवाहर यादव ने मौके पर पहुंचकर समस्या के समाधान के लिए सीएम से मुलाकात का आश्वासन दिया, जिसके बाद अध्यापक शांत हुए।</span><br></p><p><span style=”color: rgb(20, 24, 35); font-family: helvetica, arial, sans-serif; line-height: 19.3199996948242px;”>11 दिन से सेक्टर पांच के ग्राउंड में प्रदेशभर से आए करीब ढाई हजार पात्र अध्यापकों की बैठक के बाद वह करीब एक बजे विधानसभा का घेराव करने निकले थे। सेक्टर-17/18 राउंड अबाउट से आगे बढ़ते ही सामने भारी संख्या में पुलिसकर्मी दिखे, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं रुके और नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ते रहे। संघ के प्रधान ने बताया कि वाटर कैनन और लाठीचार्ज में महिलाओं को भी चोटें आई हैं। जिन्हें अधिक चोटें आईं, उन्हें जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां वह उपचाराधीन हैं। प्रधान ने बताया कि बुधवार को राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग होगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि ओएसडी ने बुधवार को सीएम से मुलाकात का आश्वासन दिया है। प्रधान ने आरोप लगाया कि पहले भी ज्वाइनिंग के लिए 77 दिन का वक्त दिया गया था, लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया।</span></p><p><br></p>
Posted on by Team PS