<p>नियुक्तिपत्र जारी करने की मांग को लेकर हाथों में फंदे लेकर विधानसभा की तरफ बढ़ रहे नवचयनित जेबीटी को चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस की लाठियां और पानी की बौछारें झेलनी पड़ी। इस भिड़ंत में कम से कम छह प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। हालांकि बाद में सीएम के ओएसडी जवाहर यादव ने आश्वासन दिया कि यदि कोई तकनीकी बाधा आई तो 31 जुलाई तक जॉइनिंग मिलेगी। </p><p>इस आश्वासन के बाद भी पात्र अध्यापकों ने धरना स्थल नहीं छोड़ा है। उनका कहना है कि हाथ में नियुक्ति पत्र आने तक संघर्ष जारी रहेगा। यहां 21 जून से धरना चल रहा है। बुधवार से आमरण अनशन करने की चेतावनी भी दे रखी है। 9,455 जेबीटी चयन लिस्ट जारी होने के दस महीने बाद भी नियुक्ति पत्र के इंतजार में हैं। पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पंचकूला में डटे रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में हाईकोर्ट में केस लंबित है। हाईकोर्ट के आदेश पर ही चयनित जेबीटी के एचटेट के प्रमाणपत्र और अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है। अंगूठों के निशानों का मिलान किया जा रहा है। </p><p>#HaryanaTeachers #Strike #LathiCharge #PanchkulaSamachar </p>
Posted on by Team PS