<p><span style=”line-height: 1.42857143;”>19 वर्षीय सत्नम्म सिंह बामरा का जनम पंजाब के एक छोटे से गॉव रहने वाले NBA ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बन गए है | वीरवार रात न्यू-यॉर्क में जब डलास मवेरिकस ने एलान किया की सतनाम को पहले 60 NBA ड्राफ्ट में शामिल किया गया है तो, 7 फुट 2 इंच के सतनाम भावुक हो गए और अपने दो भाइयो को गले लगा लिया | सतनाम ने NBA ड्राफ्ट में शामिल होकर इतिहास रच दिया है | वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए है | सतनाम ने कहा की “वह बहुत उत्साहित है और आने वाले सालो में वो और अच्छा प्रदर्शन की कोशिश करेंगे” | सतनाम ने ये भी कहा की “बास्केटबॉल खेलने का सफर उन्होंने 10 साल पहले शुरू किया था, जब कोबे बर्याट और लीबोर्न जेम्स को वो टीवी पर खेलते देखा करते थे | सतनाम के पिता बलबीर सिंह किसान है और उनका कद भी 7 फुट 2 इंच है | बलबीर सिंह ने कहा की “किसी ने नहीं सोचा था वो यहाँ तक पहुँच जाये गा, ऐसा कर सतनाम ने पुरे देश का नाम रोशन कर दिया है” | #SatnamSinghBamara #NBA #ProudMoment #IncredibleIndia #SportsNews #PanchkulaSamachar</span><br></p>
