Home » Lifestyle » 10 जुलाई को आ रहा है ‘हीरो’, नाम याद रखना!

10 जुलाई को आ रहा है ‘हीरो’, नाम याद रखना!

बॉलीवुड और पॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक जिमी शेरगिल तैयार हैं एक नए अवतार में अपनी अगली पंजाबी फिल्म ‘हीरो – नाम याद रखीं…’ के साथ जो रिलीज होने जा रही है 10 जुलाई को। यह एक ऐसी रोमैंटिक-थ्रिलर है जो कि इतने सालों में पंजाबी इंडस्ट्री में नहीं बनी। फिल्म का कैन्वस पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय है और यह पहली ऐसी फिल्म है जो पूरी तरह से विदेश में शूट की गई है। यह श्री नरोत्तम फिल्म्स की प्रोडक्शन है जिसे बलजीत सिंह देव ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर्स हैं अंकित विजान, जतिंदर पूनिया और नवकिरण सिंह धालीवाल। फिल्म के बाकी मुख्य कलाकारों में शामिल हैं सुरवीन चावला, मुकुल देव, शिवेंद्र माहल और जग्गी सिंह।आज फिल्म की प्रमोशन के लिए टीम शहर में थी।

फिल्म का संगीत कुछ ही दिन पहले रिलीज किया गया था और इसे खूबसूरती से कंपोज किया गया है। जतिंदर शाह, हितेश मोधक और मनी औजला ने फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर कंपोज किया है। वीत बलजीत और इंदा रायकोटी एल्बम के आठ गानों के लिरिसिस्ट हैं और गायकों की सूची में शामिल हैं राहत फतेह अली खान, आरिफ लोहार, अंकित तिवारी, सुनिधि चौहान, दिलजीत दोसांझ, वीत बलजीत, अल्तमाश फरीदी, खुशबू ग्रेवाल और इक्का।</p><p>डायरेक्टर बलजीत सिंह देव पंजाबी म्यूजिक वीडियो डायरेक्शन की दुनिया में जाना-माना नाम हैं। फिल्मों में यह बलजीत का तीसरा निर्देशन है और वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘फिल्म पूरी तरह से फ्रेश है। जिमी और सुरवीन एक साथ लाजवाब लगते हैं और फिल्म की अंतर्राष्ट्रीय फील के साथ मेल खाते हैं। मुझे ट्रेलर के लिए पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं और लोग फिल्म के कॉन्सेप्ट के बारे में सावल कर रहे हैं। पर चूंकि यह रोमैंटिक-थ्रिलर है, कहानी से परदा उठाने का मजा नहीं आएगा। बेहतर होगा कि लोगों की यह जिज्ञासा रिलीज तक और इंतजार करे।’

अपने हिंदी और पंजाबी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त जिमी एक बार फिर यादगार किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘लगभग हर फिल्म में हीरो होता है पर यह हीरो बिल्कुल अलग है। वह पोजेसिव है, अग्रेसिव है, रोमैंटिक है, सोबर है और धैर्यवान भी है। यह फिल्म पंजाबी सिनेमा में रोमैंस और एक्शन को निश्चित तौर पर एक नई परिभाषा देगी।’ सुरवीन भी दोनों इंडस्ट्री के बीच अपने काम को एंजॉय कर रही हैं और मानती हैं कि अब माहौल लगभग एक जैसा ही हो गया है। उन्होंने कहा, ‘पंजाबी सिनेमा आगे बढ़ रहा है और यहां के प्रोफेशनलिजम का स्तर बॉलीवुड से मेल खाने लगा है। यह फिल्म उसी का उत्तम उदाहरण है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी देखकर आप दंग रह जाएंगे। हमनें वेस्ट कोस्ट की बहुत ही खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया है। मुझे बलजीत के साथ काम करके बहुत मजा आया क्योंकि वह फिल्ममेकिंग की कुछ बहुत ही बारीक चीजों के बारे में जानते हैं जो कि आम तौर पर नहीं दिखता।’

फिल्म के प्रोड्यूसर्स अंकित, जतिंदर और नवकिरण इस बात से बेहद खुश हैं कि फिल्म अंतर्राष्ट्रीय नजर आ रही है। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा चाहते थे कि हमारी फिल्म ऐसी दिखे क्योंकि हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि पॉलीवुड किसी भी दूसरी इंडस्ट्री से कम नहीं है। लोग हमसे पूछ रहे हैं कि कहीं यह बॉलीवुड फिल्म तो नहीं। पर हमें गर्व है कि हम अपनी धरती और इंडस्ट्री से जुड़े हैं। हमनें फिल्म के लिए लोकेशंस फाइनल करने से पहले बहुत सी रिसर्च और पेपर वर्क किया। वहां अनुमति लेने और तैयारी करने में दिक्कतें जरूर आईं पर हर वह चीज अच्छी होती है जिसका अंत अच्छा हो। अब हम रिलीज के दिन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।’