शालीमार मॉल के मालिक आरके अग्रवाल को करोड़ों की ठगी के मामले में स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट रेडरेसल कमीशन की तरफ से बड़ी रहत मिली है। अग्रवाल के दो बैंक अकाउंट केनरा बैंक और एक्सिस बैंक को कोर्ट के आदेशों के बाद अटैच कर लिया गया था। कोर्ट ने अब अग्रवाल के एक्सिस बैंक वाले अकाउंट को डी-अटैच करदे के आदेश दिए है।
आरके अग्रवाल अब तक देनदारों के करीब 23 करोड़ रुपए लौटा चुके हैं और अब करीब 40 लाख रुपए की ही देनदारी बची है। स्टेट कमीशन ने इसलिए अग्रवाल के एक्सिस बैंक के अकाउंट से 50 लाख रुपए केनरा बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर के आदेश दिए है।
बता दे कि स्टेट कमीशन ने पिछले साल अग्रवाल को देनदारों के करोड़ों रुपए न लौटाने के केस में ढाई साल की सजा सुनाई थी।