श्री कृष्ण जनमाष्टमी के पावन अवसर पर रविवार को शहर में शोभा यात्रा निकाली गई जोकि कई सेक्टरों से होते हुए सेक्टर-7 पंचकूला की मारकीट में पहुंची । ट्रस्ट के प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि यात्रा के आगमन पर दुर्गा मंदिर समिति के रोशन लाल जिंदल, बिमल शर्मा, डॉक्टर एसके छाबड़ा, कर्नल डीसी भल्ला, महिला मंडल समिति , महाराजा अग्रसैन वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से प्रधान बालकृष्ण बंसल, तरसेम गर्ग, जगमोहन गर्ग, अशोक जिंदल, अमित जिंदल, रामगोपाल गोयल, बॉबी सिंह, सुमेर चंद गर्ग, माते राम गोयल, जयपाल जैन, रामबिलास अग्रवाल, धर्मपाल गर्ग ने यात्रा का स्वागत किया । सभी को फलों का प्रसाद वितरण किया गया । मेम्बरों ने श्री कृष्ण प्रतिमा के चरणों में फूल अर्पण कर आशीर्वाद लिया । इसके साथ साथ यात्रा में भक्तो को एक एक पौधा भी दिया गया । यह सब ट्रस्ट ने पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए किया। ट्रस्ट ने सन्देश दिया कि हम सब का दायत्व बनता है कि आने वाली पीढ़ियां को सुरक्षित रखने के लिए बच्चों को जागरूक पर्यावरण के प्रति जागरूक करें। गर्ग ने कहा कि आज इस मोके पर करीब 800 पौधे वितरित किए गए। हर साल पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए जिला में ट्रस्ट की तरफ से पौधा रोपण भी किया जाता है। पहली बार श्री कृष्ण जन्म अष्टएमी पर लोगो को पौधे बांटे गए ।
Posted on by Team PS