मनीमाजरा, पंचकूला। मनीमाजरा के गोबिंदपुरा में सीवरेज का बुरा हाल है। इसमें इतनी अधिक सिल्ट जमा है कि गंदे पानी का बहाव आगे न जाकर वहीं ब्लॉक हो गया है। यहां के दुकानदार नंबरदार मनजीत सिंह का कहना है कि उन्हें मजबूरन अपनी दुकान के आगे से लेबर लगाकर मलबा निकलवाना पड़ता है तब जाकर गंदगी से राहत मिलती है तथा यहां नाले के अंदर सिल्ट जमा होने से इतनी बदबू हो जाती है कि दुकान पर बैठना भी दूभर हो जाता है तथा इस गंदगी के चलते मक्खी मच्छरों की भरमार रहती है। हर समय बीमार होने का भय बना रहता है। इनका कहना है कि कई घरों में तो लोगों ने सीवरेज कनेक्शन भी नहीं लिए हुए हैं तथा अपनी तमाम गंदगी नाले में बहा देते हैं जिससे वातावरण और भी दूषित हो जाता है। इनकी मांग है कि ऐसे लोगों का चालान काट कर जुर्माना लिया जाए।
प्रशासन और पार्षद से कई बार इस गंदगी के बारे में बताया जा चुका है लेकिन प्रशासन की ओर से आज तक नाले की जमा सिल्ट निकलवाने की कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई जिससे लोगों को बदबू व मक्खी मच्छरों से राहत मिल सके।