Home » Panchkula » रसोई में कुशल कुक बनना है तो गृहिणी ये टिप्स अपनाएं

रसोई में कुशल कुक बनना है तो गृहिणी ये टिप्स अपनाएं

किचन में काम करते समय यदि कोई मुश्किल आती है तो समझ में नहीं आता कि उसका हल कैसे ढूंढा जाए इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स याद रखें जिससे आप काफी समस्याओं से निजात पा सकती हैं तथा कुशल गृहिणी बन सकती हैं।

  • सब्जी बनाते समय मटर के दाने सिकुडे नहीं, इसके लिए पानी में एक चम्मच शक्कर डाल कर मटर उबाल लें। इससे मटर हरे रहेंगे व जायकेदार बनेंगे।
  • टोमैटो सूप को स्वादिष्ट और सुगंधित बनाने के लिए सूप में एक चम्मच पुदीना पीस कर मिलाएं।
  • यदि मलाई में एक चम्मच शक्कर डाल कर फेंटा जाए तो मक्खन अधिक निकलता है।
  • जब चाय उबल कर तैयार हो जाए तो उसमें संतरे का थोड़ा-सा साफ पाऊडर डालें। बढिय़ा चाय की खुशबू से मूड फ्रेश होगा।
  • यदि एल्युमीनियम के बर्तन जल गए हों तो उनमें प्याज उबाल कर साफ करें, आसानी से साफ होंगे।
  • पालक पनीर बनाने से पहले पालक की पत्तियों को एक चम्मच चीनी वाले पानी में आधे घंटे तक भिगो कर रखें। सब्जी अधिक स्वादिष्ट बनेगी।