चंडीगढ़। एनएसी मनीमाजरा के शोरूमों के पीछे हर तरफ बड़ी-बड़ी घास व मलबे के ढेर लगे हुए हैं। इसके साथ-साथ जो कोठियां लगती हैं उन लोगों का कहना है कि यहां पर सफाई कर्मचारी न तो इस घास को काटते हैं तथा न ही यहां साफ सफाइ करते हैं और जहां देखो मलबा टिका जाते हैं। कई बार एमसी प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद इस पर कोई गौर नहीं किया गया। अब आगे-आगे बरसात का सीजन है जिससे यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाएगी। इसके साथ-साथ शोरूम मालिकों का कहना है कि एमसी प्रशासन जल्द जल्द से इस समस्या से निजात दिलाए।
Posted on by Team PS