पंचकूला: कारगिल की जंग में शहीद हुए जवानों याद करने और कारगिल विजय पर प्रत्येक वर्ष ” कारगिल विजय दिवस ” मना कर शहीदों को याद किया जाता है। कारगिल जंग को करीब 17 साल हो चुके है। इस जंग में भारत माँ के कई सपूतो ने हस्ते हस्ते मौत को गले लगाया था। पंचकूला मे स्तिथ मुख्यालय वेस्टन कमांड चंडीमंदिर में “कारगिल विजय दिवस ” मनाया गया। इस अवसर पर वेस्टन कमांड के लेफिनेन्ट जर्नल के जी सिंह , पूर्व थल सेना अध्यक्ष वीपी मालिक साहित जवानों , वार विडो और पूर्व सेना के ऑफिसरों ने कारगिल शहीदों को श्रधांजलि दी।
Posted on by Team PS