Home » Panchkula » चौ. बंसीलाल के जन्मदिन पर गीता मधुरस का विमोचन

चौ. बंसीलाल के जन्मदिन पर गीता मधुरस का विमोचन

पंचकूला। चौधरी सुरिंदर सिंह मेमोरियल क्लब द्वारा हरियाणा के निर्माता चौधरी बंसी लाल जी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर एडवोकेट दिनेश जांगड़ा महासचिव ने बताया कि कांग्रेस नेता विधायक दल किरण चौधरी ने इस समारोह के मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। किरण चौधरी ने अपने भाषण में चौधरी बंसी लाल के हरियाणा में किए हुए कार्यो की प्रशंशा की व गीता मधुरस का विमोचन भी किया तथा गीता द्वारा दिए गए उपदेशों पर अमल करने को कहा। इस समारोह के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस कमेटी भी इस समारोह में उपस्थित रहे व उन्होंने अपने भाषण में चौधरी बंसी लाल को एक ईमानदार नेता बताया व कहा कि हरियाणा का निर्माण बाऊजी द्वारा ही किया गया है। समारोह में हज़ारों कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया। प्रधान सुरेश गर्ग ने अपने भाषण में आए हुए सभी अतिथियों का आने पर स्वागत व धन्यबाद किया। उधर पूर्व उपप्रधान जिला कांग्रेस कमेटी तरसेम गर्ग ने बताया कि वृन्दावन से आई हुई परम श्रध्ये कीर्ति किशोरी जी ने भागवत गीता के बारे में श्रोतागणो को विस्तार से समझाया । इस कड़ी में सुषमा शर्मा ने भजनों द्वारा लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर लाजपत राय बंसल, ओमप्रकाश देवीनगर, राकेश सोंधी, संजीव भरद्वाज, डॉक्टर कपूर सिंह, एमसी भावना गुप्ता, एक्स एमसी अनीता तिवारी, एमसी ममता मित्तल, एक्स प्रधान मुकेश मल्होत्रा, कुसुम गुप्ता, सज्जन जिंदल, प्रधान बालकृष्ण बंसल, तेजपाल गुप्ता, सुभाष जैन, राजीव गुप्ता, मनवीर गिल, रामबिलास अग्रवाल, लखमीचंद अग्रवाल, राज कुमार बाल्मीकी, सतिन्दर जोशी, जगमोहन गर्ग, मुकेश गर्ग, योगराज बंसल, चूहड़ सिंह, जनक राज राणा, ऋषिराम कुराहर, सुभाष पॉली, ललित भड़ाना, केपी वालिया, सजीव कपूर, राजिंदर साहनी, ओमप्रकाश गोयल, आनंद अग्रवाल, शाम लाल बंसल, शिकंदर बक्शी, अंशुमान, सुनीत जोशी, बीड़ी भंकर, राजन गर्ग, शंकर गर्ग मौज़ूद रहे।