चंडीगढ़ । यदि आप खरीदारी कर रहे हैं और व्यस्त मार्किट में आपको किसी तरह का खतरा है तो आप बेहिचक होकर खरीदारी कर सकते हैं। बाजारों में भले ही पुलिस आपसे दूर हो, लेकिन आकाश से आपकी मूवमेंट लगातार कैमरे में कैद होती रहेगी। जी हां! यूटी पुलिस इस बार फेस्टिवल सीजन में मानव रहित वैन यानी ड्रोन कैमरों से हर बाजार पर नजर रखेगी।
पुलिस का उद्देश्य है कि सेक्टर की व्यस्त बाजारों में जहां एक तरफ ट्रैफिक के हालात पता लगेंगे, वहीं हुल्लड़बाजों या हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस की पैनी रजर रहेगी।
यूटी पुलिस ने 3 ड्रोन कैमरों से सेक्टर 22, 15, 35 तथा सेक्टर 17 की मार्किटों पर परीक्षण किया। पुलिस की ये चैकिंग सफल रही। आकाश में घंटों उड़ने के बाद इन खुफिया कैमरों ने जो तस्वीरें भेजीं, उनसे साफ है कि पुलिस अब आकाश से जमीन पर होने वाली हर हरकत पर नजर रख सकेगी। सेक्टर 17 से एक साथ 3 ड्रोन के उड़ते ही कैमरों में कैद होती तस्वीरों के साथ पुलिस अधिकारियों ने तस्वीरों के जरिए लगातार डेढ़ घंटे तक हर किसी पर नजर रखी।
ऑपरेशन में 500 पुलिस कर्मियों ने की मदद
यूटी पुलिस ने मार्किटों में हर किसी की मूवमेंट पर नजर रखने तथा लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए 500 पुलिस कर्मियों की मदद से इस ऑपरेशन को पूरा किया जाएगा। मैटल डिटेक्टरों और अन्य उपकरणों के साथ एरिया में ड्रोन के जरिए सर्विलांस रक्खी जाएगी।