Home » Chandigarh » हरियाणा प्रदेश के क्रिमेशन ग्राउंड्स के सुधार को गवर्नर को सौंपा ज्ञापन

हरियाणा प्रदेश के क्रिमेशन ग्राउंड्स के सुधार को गवर्नर को सौंपा ज्ञापन

चंडीगढ़। क्रिमेशन ग्राउंड्स ऑफ हरियाणा वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड पंचकूला ने महामिहम राज्यपाल हरियाणा प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी को क्रिमेशन ग्राउंड्स के उद्धार के संबंध में एक ज्ञापन दिया। प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि प्रदेश में कई गांवों के श्मशान घाटों की दयनीय हालत है जिसको सुधारने के लिए सरकार को पांच सूत्री प्रोग्राम के तहत अलग से बजट देना चाहिए ताकि कुछ हालात ठीक हो सके।

संस्था कई माह पहले श्मशान घाटों की हालत को देख कर मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर को भी इस बाबत ज्ञापन दे चुके हैं। संस्था पिछले एक साल से बैकुंठ धामों की व्यवस्था ठीक कराने के लिए सरकार से निरंतर संपर्क बनाए हुए है। सरकार ने इस व्यवस्था को ठीक कराने का भी आश्वासन दिया है। संस्था का कहना है कि सभी श्मशान घाटों की चारदीवारी, साफ पानी का इंतजाम, शेड, पब्लिक के जाने का रास्ता, फ्यूनरल वैन इत्यादि होना चाहिए। इस मौके पर प्रधान ओम प्रकाश गोयल, रंजीता मेहता प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश, तरसेम गर्ग, पूर्व उपप्रधान जिला कांग्रेस कमेटी पंचकूला, शाम लाल बंसल, आनंद अग्रवाल, एसपी गुप्ता मौज़ूद रहे।