चंडीगढ़: रात 8.30 बजे एक ऑल्टो कार ने 5 मिनट के अंदर दो लोगों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कार की टक्कर से जहां एक के सिर पर गंभीर चोटें आई, वहीं, दूसरे व्यक्ति की जान जाने से बची। पुलिस के अनुसार आरोपी कार चालक युवक की पहचान अमन के रूप में हुई है। वहीं, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान सन्नी (45) के रूप में हुई।
सोमवार रात 8.30 बजे एक ऑल्टो कार ने पहले तो ट्रिब्यून चौके के पास सड़क क्रॉस कर रहे एक राहगिर को गाड़ी से उड़ाया दिया जिसके कारण उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई। ठीक 5 मिनट बाद उसी ऑल्टो कार चालक ने सेक्टर-29 व इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के लाइट प्वाइंट के पास एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसमें साइकिल सवार की जान बाल बाल बच गई।
ट्रिब्यून चौक के पास सड़क क्रॉस कर रहे राहगिर को टक्कर मारने के बाद जैसे ही आरोपी कार चालक ने फरार होने की कोशिश की। उसी समय पैदल जा रहे दूसरे युवक ने कार के दरवाजे पर लटक कर आरोपी कार चालक को रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपी युवक ने गाड़ी नहीं रोकी। युवक को करीब 700 मीटर तक घसीटते हुए कार के साथ ले गया। जैसे ही कार इंडस्ट्रियल एरिया लाइट प्वाइंट के पास पहुंची, चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस बीच गाड़ी के दरवाजे पर लटके विजय (28) ने साहस दिखाते हुए फौरन आरोपी कार चालक को दबोच लिया। युवक ने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सड़क दुर्घटना में जोखिम हुए दोनों लोगों को जीएमसीएच-32 में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।