चंडीगढ़: पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने अाज सुखना झील के सौंदर्यकरण के लिए प्रशासन के अफसरों को यू-ट्यूब पर संबंधित वीडियोज देखने की सलाह दी है। अाज हाईकोर्ट की खंडपीठ के सम्मुख ‘सुखना बचाअो’ केस की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील राजीव अात्माराम ने बताया कि हैदराबाद की हुसैन सागर लेक िसटी मिट्टी के भर गई थी पर वहां की निगम ने इसे एकदम नया रूप दे दिया। एेसे ही बंगलोर नगर निगम ने लेक का सौंदर्यकरण किया। इन विचारों से सहमत होते हुए जस्टिस अजय मित्तल व जस्टिस रामेंद्र जैन ने चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों को सलाह दी कि वह भी यू-टयूब पर संबंधित वीडियो देखकर वहां की नगर निगम द्वारा उठाए कदमों को देखें व उनसे संपर्क करके यहां भी सुखना झील को बचाने के उपाय करें। साथ ही यह भी कहा कि अफसर अगली सुनवाई पर इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश करें। अगली सुनवाई 9 नवंबर को होगी।
Posted on by Team PS