Home » Panchkula » चंडीगढ़ की तर्ज़ पर पंचकूला भी होगा केरोसीन फ्री सिटी

चंडीगढ़ की तर्ज़ पर पंचकूला भी होगा केरोसीन फ्री सिटी

पंचकूला: हरियाणा सरकार की प्रदेश को केरोसीन फ्री करने की मुहिम के अंतर्गत एक नवंबर से पंचकूला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिट्टी के तेल की आपूर्ति बंद कर दी जायेगी। सरकार की इस मुहिम के पहले चरण में 8 जिले अंबाला, गुरुग्राम, झज्जर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, पंचकूला व यमुनानगर मिट्टी के तेल से मुक्त कर दिए जाएंगे।

सरकार ने निर्णय लिया है कि बीपीएल सूची के परिवार जो उज्ज्वला योजना के अंतर्गत घरेलू गैस कनेक्शन के पात्र नहीं हैं और जिनके पास पहले कोई गैस कनेक्शन नहीं है या राशन कार्ड पर मिट्टी का तेल लेते हैं या नहीं लेते, उन परिवारों को सरकार की सहायता से गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिनका खर्च 1600 रुपये प्रति गैस कनेक्शन राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इन 8 जिलों में बीपीएल परिवार राज्य सरकार की नीतियों के अनुसार 31 अक्तूबर तक अपने निकटतम एलपीजी डीलर से गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा एक नवंबर 2016 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत दिये जा रहे मिट्टी के तेल की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।