Home » Videos » नए साल के जश्न के बाद युवक का कत्ल

नए साल के जश्न के बाद युवक का कत्ल

<p style=”text-align: justify; “><span style=”font-weight: bold;”>पंचकूला: </span>नए साल की रात युवकों के एक समूह ने गुस्से में आकर होटल पार्किंग में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। यह संगीन वारदात देर रात 12.15 बजे सेक्टर-5 के होटल लेन के ठीक पीछे बनी पार्किंग में हुई। हमलावर 2 गाड़ियों में सवार होकर वहां से फरार हो गये। हत्या की इस वारदात के कई घंटे बाद तक पुलिस आरोपियों को दबोचने में नाकाम रही। वहीं इन होटलों और एक शराब के ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी रविवार दोपहर साढे 3 के बाद शुरू हो पाई।</p><p style=”text-align: justify; “>पुलिस के मुताबिक मृत युवक की पहचान बद्दी के रहने वाले दीपक कुमार उर्फ दीपू (22) के रूप में हुई है और वारदात में जख्मी हुआ दोस्त अरशद सेक्टर 6 के सामान्य अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर विसरा फोरेंसिक जांच के लिये रख लिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में दीपक की मौत का कारण हृदय और पीठ पर तेजधार हथियार से आए घावों को बताया गया है। वहीं, हमले में अरशद के पीठ पर एक गंभीर घाव आया है। पुलिस होटलों के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। मृतक के पिता बलवंत कुमार बद्दी में ही प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हैं। वह इन दिनों अरशद के साथ सर्विस स्टेशन पर काम करता था।</p><p style=”text-align: justify; “><span style=”font-weight: bold;”>बद्दी, पिंजौर से नववर्ष मनाने आये थे युवक</span></p><p style=”text-align: justify; “>पुलिस की जांच में सामने आया है कि दीपक नये साल का जश्न मनाने बद्दी के रहने वाले अपने दोस्तों अरशद, आदिल और फौजी के साथ पंचकूला आया था। मृतक के चचेरे भाई राजेन्द्र सैनी ने बताया कि उन्हें वारदात की सूचना देररात करीब सवा 1 बजे दी गई। वे यहां पहुंचे तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी। दीपक अपने दोस्त अरशद की एसयूवी गाडी में आया था। पार्किंग में अपनी कार में सवार होते ही एक युवक उनकी गाडी के आगे आया तभी दीपक व अन्य युवकों ने नीचे उतर कर उस युवक को बचाना चाहा तभी अज्ञात युवकों के गुट ने सभी पर हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने इसी दौरान दीपक व अरशद पर हमला कर दिया। हमला होते ही दीपक लहूलुहान होकर पार्किंग में गिर गया। युवक होटल हाईड इन के मालिक से संपर्क करने के बाद घायलों को अस्पताल ले गये। यहां से ने पूरे शहर के बार्डर इलाकों को 13 नाकों से सील करने का दावा किया। यही नहीं, सेक्टर 5 में ही शहर का मुख्य थाना है। होटल लेन के इर्द-गिर्द वारदात के दौरान पुलिस दूर-दूर तक नहीं थी।</p>