Home » Others » हाईकोर्ट की हरियाणा सरकार को फटकार

हाईकोर्ट की हरियाणा सरकार को फटकार

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे एक साध्वी के यौन शोषण मामले में शुक्रवार फैसला आने से पहले उसके लाखों समर्थकों के जुटने और प्रदेश इसको लेकर तनाव को देखते हुए चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने हरियाणा पुलिस और सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने पूछा है कि मामले में पुलिस आखिर क्या कर रही है, जब धारा 144 लागू है तो कैसे लाखों की तादाद में समर्थक डेरा सच्चा सौदा आश्रम पर जुट रहे हैं।

हाईकोर्ट ने कहा है कि धारा 144 के बावजूद लाखों लोगों के जुटने पर डीजीपी को सस्पेंड क्यों ना किया जाए। कोर्ट ने सरकार को ढुलमुल रवैया छोड़ मामले से निपटने के लिए तैयार रहने और सेना बुला लेने के लिए भी कहा है। गुरमीत पर 25 अगस्त को फैसला आना है। मामला सीबीआई के पास है, पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट इस पर फैसला सुनाएगा। मामले को लेकर गुरमीत राम रहीम के समर्थक पंचकूला में इकट्ठे हो रहे हैं, माना जा रहा है कि राम रहीम के खिलाफ फैसला आने पर कानून-व्यवस्था की समस्या भी खड़ी हो सकती है। राम रहीम के खिलाफ फैसला आने पर समर्थक खुले आम शहर में आतंक मचाने की धमकी दे रहे हैं।