हिमाचल प्रदेश के शिमला में कल एक भयानक सड़क हादसा हो गया। एक बस के नदी में गिरने से 43 लोगों की मौत हो। शिमला जिले के दूर-दराज नेरवा इलाके में बस टॉन्स नदी में गिर गई। बस में 55 से ज्यादा लोग लोग सवार थे जिनमें से ज्यादातर लापता बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना हो गई। पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक यह प्राइवेट बस उत्तराखंड के विकासनगर से त्यूणी के लिए रवाना हुई थी।
लेकिन सुबह करीब 11 बजे अचानक गुम्मा के पास बस बेकाबू होकर टौंस नदी में जा गिरी। हादसे का पता सबसे पहले स्थानीय लोगों को चला जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। अभी तक बस में सवार किसी भी व्यक्ति का पता नहीं चला है। हादसा कैसे हुआ अभी इसका पता नहीं चल पाया है। बस में सवार ज्यादातर लोग हिमाचल के त्यूणी इलाके और विकासनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
43 शव बरामद
शिमला के उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि यात्री उत्तराखंड के विकासनगर से टूनी जा रहे थे और दुर्घटना हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर हुई। उन्होंने बताया कि बस में 56 लोग सवार थे। शिमला के पुलिस अधीक्षक डी डब्ल्यू नेगी ने बताया कि 43 शव बरामद किए जा चुके हैं और अन्य की खोज जारी है। सिरमौर एवं शिमला से एकत्रित चिकित्सीय एवं बचाव दल के साथ पुलिस यहां से 190 किमी दूर घटनास्थल पर राहत अभियान में जुटी है।