भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा, ”आज हमारे देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना। लगभग 10 लाख युवा हर साल नौकरी की तलाश शुरू करते हैं। नौकरी के अभाव में युवा गांवों को छोडकऱ शहरों की तरफ जा रहे हैं। हमें गांवों में ऐसी सुविधाएं देनी है जैसे बिजली, सडक़ और कौशल जिससे गांवों में ही रोजगार के अवसर तैयार किया जा सकें। ऐसा करने से गांवों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। श्री मुखर्जी ने कहा कि अगर हमें गांव को समृद्ध करना है तो हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को आगे बढ़ाना होगा। हमें उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार का विशेष ध्यान रखना होगा। ऐसा करने के लिए हम सभी को साथ मिलकर काम करना होगा।ÓÓ
श्री मुखर्जी आज गुरुग्राम जिला के गांव दौला में स्मार्ट ग्राम पहल के तहत चालक प्रशिक्षण संस्थान तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे आज बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि 100 गांव के लोग, जनप्रतिनिधि, भारत सरकार के मंत्रालय, हरियाणा सरकार, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाएं आज यहां एकत्रित होकर और साथ मिलकर हमारे गांवों को समृद्ध बनाने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने 3 करोड़ रूपये की लागत से तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) द्वारा बनाए जाने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा बनाए जाने वाले ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (डीटीआई) का शिलान्यास किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने महेंद्रगढ़, पलवल तथा अंबाला जिलों में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्रों का ई-उद्घाटन किया। विभिन्न विकास गतिविधियों के लिए ग्राम पंचायत के साथ एमओयू साइन किए गए। राष्ट्रपति द्वारा गांव के प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षुओं और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि 21वी शताब्दी में देश जिस दिशा में आगे बढऩा चाहिए उस दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। महात्मा गांधी जी का सपना था कि देश स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ाया जाए व सभी को समान अवसर दिए जाएं तथा हर व्यक्ति को यह महसूस हो कि देश उसकी चिंता कर रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह जिला की तावड़ू तहसील को सब-डिवीजन बनाने और स्व: प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रदेश के एक हजार गांवों को स्मार्ट बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह में तावड़ू में एसडीएम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। मुख्यमंत्री गुरुग्राम के दौला गांव में आयोजित स्मार्ट ग्राम पहल के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के शिलान्यास समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति में प्रदेश में कौशल विकास से संबंधित चल रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूड़ी, केंद्रीय योजना, आवास व शहरी गरीबी उपशमन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, लोक निर्माण, वन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, ओएनजीसी के सीएमडी दिनेश सर्राफ, एनएसडीसी के सीईओ मनीष कुमार, गांव दौला के सरपंच बालकिशन तथा विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव व प्रधान सचिव उपस्थित थे।