Home » Others » तीन करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

तीन करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify; “>पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स को एक और सफलता हाथ लगी है। स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन आरोपियों को 550 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हेरोइन की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसटीएफ मोहाली के डीएसपी राजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि आरोपियों की पहचान नूर महल निवासी गुरदेव चंद, रणजीत सिंह और जिला जांलधर निवासी राकेश कुमार के तौर पर हुई है। शनिवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से तीनो को रिमांड पर भेज दिया गया।</p><p style=”text-align: justify; “>गुरदेव चंद कि मां हरजिंदर कौर और भाई गुरनाम भी कपूरथला जेल में एनडीपीसी एक्ट के तहत सजा काट रहे हैं। गुरदेव चंद ने नशे के इस कारोबार में राकेश को भी अपने साथ शामिल कर लिया था। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही ओर खुलासे किए जाएंगे।</p>